रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से भी ज्यादा सीटों पर जीत की ओर बढ़ रही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को स्वयं इस परिणाम पर भरोसा नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि दो- तिहाई सीटों की उम्मीद थी, लेकिन उससे ज्यादा सीट मिल रही है. भाजपा सरकार के खिलाफ जनता ने कांग्रेस की लड़ाई लड़ी है.
कांग्रेस के पक्ष में आ रहे विधानसभा चुनाव परिणाम के दौरान पहली बार प्रदेश कार्यालय में पहुंचने पर भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगी. वहीं किसानों की कर्ज माफी और बोनस देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सरकार की पहली केबिनेट बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा.