चन्द्रकांत देवांगन दुर्ग . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लेकर भले ही दिल्ली से लेकर रायपुर तक उहापोह की स्थिति बनी हो, लेकिन प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, यह बात अंदरखाने तक पहुंच गई है. यही वजह है कि भिलाई तीन, पदुम नगर स्थित भूपेश बघेल के निवास की चौक-चौबंद व्यवस्था करने शनिवार को दोपहर जिला पुलिस के आला-अधिकारी पायलेटिंग गाड़ी के साथ पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार, सीएसपी और टीआई पुलिस अमले के साथ भूपेश बघेल के निवास पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए आवश्यक तैयारी शुरू कर दी. पुलिस अपने पायलेटिंग गाड़ी के साथ पहुंची है, इससे कयास लगाया जा रहा है,, शाम 5 बजे सीएम के नाम की घोषणा से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था सीएम के निवास के अनुरुप हो जाएगी.