रायपुर. 11 दिसंबर को जो विधानसभा का परिणाम आएगा, उसमें निश्चत रूप से दो-तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही.
सत्यनारायण शर्मा, शैलेष नितिन त्रिवेदी, रमेश वर्ल्यानी, आरपी सिंह, किरणमयी नायक, आनंद शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव में 500 इवीएम के खराब होने की बात कही जा रही है, लेकिन जो हमारी जानकारी है कि हजार मशीनें खराब हुईं, जिसकी वजह से मतदाता वापस लौट गए.
निजी कंपनी के जरिए फैलाई गई अफवाह
बघेल ने कहा कि मतदान के तीन-चार दिन पहले मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ, नेताओं के खिलाफ अफवाह फैलाना शुरू किया. यहां तक आखिरी दिन शैलेष नितिन त्रिवेदी के नाम के लेटरहेड पर किसानों के लोन को लेकर भ्रमित करने का प्रयास किया. यह साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी किस हद तक गिर गई है. बघेल ने कहा कि यह काम एक निजी कपंनी के जरिए किया गया.
अफवाह के बीच भी डटे रहे कार्यकर्ता
बघेल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे, मो. अकबर, सत्यनारायण शर्मा सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता चुनाव में कहीं पीछे नहीं रहे. तमाम अफवाहों और अभाव में भी हमारे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता डटे रहे. उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान के लिए छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को धन्यवाद दिया.
चुनाव आयोग की कार्रवाई को लेकर किया सवाल
पत्रकार वार्ता में मौजूद सत्यनारायण शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में जब्त की गई शराब और नगदी का जिक्र करते हुए कहा यह क्या साबित करता है. उन्होंने कहा कि ये सब मामले चुनाव आयोग के पास हैं, लेकिन सवाल यह है कि आयोग ने इन सब मामलों में क्या कार्रवाई की.