रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में 19 जिलों के 72 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ.  भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान खत्म होने के साथ चुनाव मैदान में उतरे 1079 प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम में कैद हो गया है, जो 11 दिसंबर को ही खुलेगा.

दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को छोड़ अन्य कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडेय, अजय चंद्राकर के अलावा कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत सहित अन्य दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होगा. इसके अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के अलावा कांग्रेस का साथ छोड़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दामन थाम कोटा से चुनाव लड़ रही उनकी पत्नी रेणु जोगी और अकलतरा से बसपा के बैनर तले लड़ रही उनकी बहू ऋचा जोगी का भी राजनीतिक भविष्य तय होगा.

इन दिग्गजों का भी भविष्य दांव पर

इसके अलावा भाजपा के दिग्गज  नेता और विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, कांग्रेस छोड़ भाजपा में दोबारा प्रवेश करने वाले रामदयाल उइके और उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरा सिंह मरकाम बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाचपेई और छत्तीसगढ़ में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के राज्य संयोजक डॉ संकेत ठाकुर चुनाव मैदान में हैं.