बिलासपुर. विधानसभा चुनाव के दौरान बिलासपुर विधानसभा में नगरीय निकाय मंत्री के खिलाफ नारा ‘सेठ तो ग्यो’ नारा खूब चला. विपरित परिस्थितियों में भी चुनाव जीतते का माद्दा रखने वाले अमर अग्रवाल का इस बार मुकाबला कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे शैलेष पांडे से था.
किसी को उम्मीद नहीं थी कि अमर अग्रवाल चुनाव हार जाएंगे, लेकिन इस बार सेठ तो ग्यो नारा सटिक साबित हुआ है. बिलासपुर विधानसभा के लिए 16 राउंड में शैलेष पांडेय ने 10 हजार से अधिक मतों से अमर अग्रवाल को हराया है..आपको बता दें की अमर अग्रवाल बिलासपुर से चार बार विधायक रहे हैं..