रायपुर. विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद से पार्टी में अंतर्कलह मचा हुआ है. ऐसे में हार की समीक्षा नहीं किए जाने और कार्यकर्ताओं को हार का जिम्मेदार ठहराए जाने के विरोध में भाजपा नेता का पहला इस्तीफा भी आ गया है.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिव नारायण द्विवेदी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को पत्र सौंपकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. द्विवेदी ने कार्यसमिति के अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में लिखा कि पार्टी की पिछली समीक्षा बैठक में मात्र औपचारिकता निभाई गई. इसमें उनके जैसे अन्य कार्यकर्ताओं को बुलाया तक नहीं गया. उन्होंने भाजपा के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने हारे हुए नेताओं को क्लस्टर की जिम्मेदारी दी है. इससे सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा हुआ है.

इसे भी पढ़िए : बड़ी खबर : हार के बाद पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू का फूटा गुस्सा, कहा- ‘किसानों से वादाखिलाफी बनी हार की वजह, रमन सरकार ने बांटा किसानों के पैसे से मोबाइल’