रायपुर. अगर हमें बहुमत नही मिला तो हम न कांग्रेस के साथ जाएंगे, न बीजेपी के साथ. हम विपक्ष के साथ बैठना पसंद करेंगे. लेकिन दोनों पार्टियों को समर्थन नहीं देंगे. यह बात बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी के साथ शुक्रवार को आरंग विधानसभा के ग्राम बकतरा में संयुक्त सभा में की.
मायावती ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो नक्सलवादी गतिविधियां कम हो जाएगी. खुद नक्सली सरेंडर करेंगे. हमारी सरकार लाइये. हम जो कहते है वो करते हैं. उत्तरप्रदेश में हमने चार बार सरकार बनाई और आज भी हमारी सरकार को जनता याद करती है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव में कोशिश होनी चाहिए कि हमारे ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव जीतकर आये, जिससे अकेले ही गठबंधन की पूर्ण सरकार बन सके. कमजोर तबके के लोगों की तादाद यहां बहुत ज्यादा है. अगर कमजोर तबके के लोग ही अगर गठबंधन को वोट दे देते हैं, तो हमे बहुमत लाने से कोई रोक नहीं सकता.
हमारी पार्टी, पार्टी नहीं मूवमेंट है
मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी, पार्टी नहीं मूवमेंट है. जो पार्टियों आप लोगों को आजादी के बाद से लेकर अब तक आश्वासन देकर वोट लेते रहे है, इन्होंने विकास नहीं किया. कांग्रेस ज्यादा समय तक पावर में रही, लेकिन गरीबों के हितों के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. अंदर ही अंदर दोनों पार्टियां मिली हुई हैं. कांग्रेस आपका भला नहीं कर सकती और बीजेपी तो कर ही नहीं सकती है. छत्तीसगढ़ में आप लोग चाहते है कि आपका उत्थान हो तो आप गठबंधन की सरकार बनाइये.
मायावती को मिलकर बनाएंगे प्रधानमंत्री
मंच से अजीत जोगी ने कहा कि सब मिलकर अगली प्रधानमंत्री मायावती को बनाएंगे, जितना भी साम, दाम, दंड, भेद कर ले. दलित वर्ग की महिला प्रधानमंत्री बनेगी. भाजपा के समर्थन को लेकर उड़ रही बातो पर अजीत जोगी ने कहा कि हम ऐसी ताकतों से हाथ नहीं मिलाएंगे, जिनकी विचारधारा फासीवादी है. हमारा गठबंधन अपने दम पर बहुमत लाएगा. पहले चरण हमारे लिए अच्छा है, दूसरा चरण तो हमारे लिए बहुत अच्छा होगा. राहुल गांधी और अमित शाह दिन में सपने देखना बंद कर दें.
पंजाब में किसानों का कर्ज नहीं हुआ माफ
जोगी ने कहा कि गंगाजल उठाकर कांग्रेस वादा कर रही है. राहुल ने पंजाब में कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन नहीं हुआ. मैने वहां फोनकर करके पूछा. रमन सिंह के साथ साथ राहुल भी लबरा है. गंगाजल का ऐसे कसम नहीं खाई जाती. तीन बार से भाजपा बेवकूफ बनाती आ रही है. इनके बारे में क्या कहु ये तो वादों को पूरा नहीं करते. मोदी ने 15 लाख का जुमला दिया. मोदी भी लबरा निकल गए.
गरमाने लगा चुनाव प्रचार का माहौल
छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते-आते चुनाव प्रचार गरमाने लगा है. कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों के धुंआधार प्रचार के बीच बसपा और जकाछ(जे) के नेताओं ने भी गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में ताकत लगाई. आरंग विधानसभा के ग्राम बकतरा में मंच पर गठबंधन के रायपुर जिले से सात प्रत्याशियों के अलावा सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित रहे.
भाजपा समर्थन को लेकर अपवाहों पर बोले जोगी
भाजपा के समर्थन को लेकर उड़ रही बातों को लेकर अजीत जोगी ने कहा कि मीडिया के लिए बात कहना चाहता हूं. मैं मीडिया का विरोधी नहीं हू. मेरी बातों को तोड़मरोड़ कर दिखाई या बोली गई है. अजित जोगी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भाजपा से मदद लेगी सरकार बनाएगी, यह असंभव है. हम ऐसी ताकतों से हाथ नहीं मिलाएंगे जिनकी विचारधारा फासीवादी है. हमारा गठबंधन अपने दम पर बहुमत लाएगा. मेरी बातों को तोड़मरोड़कर पेश ना करे. पहले चरण हमारे लिए अच्छा है दूसरा चरण तो हमारे लिए बहुत अच्छा होगा.