रोहित कश्यप,  मुंगेली. राहुल गांधी ने कर्नाटक में सरकार बनने पर किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, उनकी सरकार भी बन गई, मगर आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं किया. इधर कांग्रेसी नेता जल हाथ के जल लेकर कर्नाटक में किसानों का कर्जा माफ करने की बात करते नजर आ रहे हैं. यह बात मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को मुंगेली जिला के पथरिया में आयोजित सभा में कही.

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दे रहे हैं. स्टार प्रचारकों के आवाजाही के बीच चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को मुंगेली जिला के पथरिया में सभा कर बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के लिए वोट मांगे. बता दें कि बिल्हा क्षेत्र का आधा हिस्सा पथरिया क्षेत्र में आता है, जहां से भाजपा प्रत्याशी कोई और नहीं बल्कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक हैं.

कोई भूखा न सोए इसलिए 1 रुपए में दिया चावल

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने सभा में सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मैने मुख्यमंत्री बनते ही ये संकल्प लिया था कि राज्य का कोई आदमी भूखा नहीं सोएगा इसीलिए मैंने 1 रुपए किलो में चावल देना शुरू किया. कांग्रेस तो सिर्फ जीतने के लिए अपने आप को जनता का हितैषी बता रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2013 से लेकर अब तक के 28 चुनाव कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा है, जिसमें हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.