रायपुर. कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को निर्वाचन आयोग पहुंचकर प्रदेश के तमाम स्ट्रांग रूम में जैमर लगाने की मांग की है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने तर्क दिया कि इससे स्ट्रांग रूम में रखे इवीएम  हैक नहीं किया जा सकेगा.

चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान इवीएम मशीन को हैक करने को लेकर अपनी आशंका प्रकट कर चुकी कांग्रेस पार्टी ने मतगणना से पहले एक बार फिर से इवीएम को लेकर अपनी चिंता प्रकट की है. किरणमयी नायक, राकेश गुप्ता सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर  इवीएम की सुरक्षा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चिंता से अवगत कराते हुए पत्र के जरिए बताया कि इवीएम को हैक करने के लिए बाहर से हैकर्स बुलाए जाने की सूचना है. इसे देखते हुए प्रदेश के तमाम स्ट्रांग रूम में फ्रिक्वेंसी जैमर लगाने की मांग की. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार को स्थाई रूप से रुकने की अनुमति देने की मांग की है.

चुनिंदा मतदान केंद्रों में फिर से मतदान कराने की मांग

इवीएम की सुरक्षा के अलावा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कोंडागांव के चुनिंदा केंद्र में फिर से मतदान कराए जाने की मांग की है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने अपने पत्र में कहा कि कलेक्टर नीलकंठ टेकाम पर भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की सोशल मीडिया पर चली चर्चा और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में षड़यंत्र रचे जाने की आशंका जताते हुए चुनाव से 10 गांव के लोगों को वंचित रखे जाने की बात कहते हुए बूथ पर फिर से मतदान कराए जाने की मांग की है.

चुनावी आंकड़े को लेकर जताई शंका, समाधान की मांग

कांग्रेस नेताओं ने इसके अलावा नारायणपुर क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों की जिला निर्वाचन अधिकारी और पीठासीन अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी में असमानता का जिक्र करते हुए निष्पक्ष चुनाव को लेकर अपनी शंका जताई है, जिसका त्वरित निराकरण करने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है.  इसके अलावा कांग्रेस नेताओं ने इसके अलावा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों पर पोस्टल बैलेट में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत करने के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा दबाव डाले जाने की बात कहते हुए निष्पक्षता को लेकर निर्देश जारी करने की मांग की है.