रायपुर. कांग्रेस भवन में गुरुवार की रात को किए गए तोड़फोड़ के बाद शुक्रवार को एजाज ढेबर ने घटना के लिए माफी मांगते हुए कहा कि कांग्रेस भवन मंदिर की तरह है. जो भी टूट-फूट हुई है उसकी मै भरपाई करूंगा.

कांग्रेस समन्वय समिति के सदस्य राजेंद्र तिवारी के साथ पत्रकारों से चर्चा करते हुए एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर दक्षिण से मैं प्रबल दाबेदार था, सर्वे में मेरा नाम आया. टिकट एक को मिलना था. कांग्रेस भवन में हुए तोड़-फोड़ की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण से पार्टी प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल के लिए काम करूंगा.

इसके पहले  राजेंद्र तिवारी पत्रकारों से चर्चा करते प्रत्याशियों की घोषणा के बाद रायपुर और बिलासपुर में हुई घटना को पार्टी के लिए अच्छी बात नहीं बताते हुए कहा कि क्षणिक आवेश में आकर घटना कर देते हैं. इस संबंध में अटल श्रीवास्तव और एजाज ढेबर से बात हुई है, दोनों नेताओं की कांग्रेस में निष्ठा है, और कांग्रेस के लिए काम करेंगे.

कांग्रेस ने टिकट वितरण में दिखाई दूरदर्शिता

कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को लेकर राजेंद्र तिवारी ने कहा कि पार्टी ने टिकट वितरण में दूरदर्शिता दिखाई है. कांग्रेस में टिकट का वितरण बेहतर हुआ है, आधे नए चेहरों को टिकट दिया गया है. वहीं भाजपा में अंतर्कलह चरम पर है.