रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतगणना में रुझानों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलते देख कांग्रेसियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. रायपुर में जहां कांग्रेस कार्यालय में जुटे कार्यकर्ता उत्साह के मारे ढोल-ताशों की थाप पर नाचने लगे हैं, वहीं अनेक जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
सत्ता से 15 सालों तक दूर रहने के बाद अब कांग्रेस के फिर से सत्ता में आने की खुशी नेताओं से कहीं ज्यादा कार्यकर्ताओं में नजर आ रही है. विपक्ष में रहने के दौरान कभी-कभार ही खुशी जताने का मौका पाने वाले कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशों की धुन पर नाच-गाकर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय को गुलजार कर दिया. केवल राजधानी में ही नहीं बल्कि उन तमाम विधानसभा सीटों पर कांग्रेसी परिणाम घोषित होने से पहले ही पटाखे फोड़कर खुशी मना रहे हैं.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=22L5JpqeVzg[/embedyt]