रायपुर. अब तक चुनाव के दौरान पुरुष जवानों को फ्लैग मार्च करते देखने के आदी लोगों को शुक्रवार को नया नजारा देखने को मिला, जब नगर में रेलवे स्टेशन, बिलासपुर रोड, फाफाडीह, देवेंद्र नगर सहित अन्य क्षेत्रों में सीआरपीएफ की महिला बटालियन हथियार के साथ नगर में फ्लैग मार्च करती नजर आई.
इस बार विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है, इसमें एक नया आयाम सीआरपीएफ की महिला बटालियन की तैनाती भी है, जो चुनाव के दौरान गस्त के अलावा मतदान के दौरान पिंक बूथ, संगवारी बूथ में मोर्चा संभाल रही हैं. इन महिला सुरक्षा कर्मियों को देख महिलाओं में मतदान प्रक्रिया को लेकर ज्यादा विश्वास जग रहा है.
चुनाव के लिए रायपुर में आईं महिला सुरक्षाकर्मी लखनऊ में तैनात सीआरपीएफ 322 एडहॉक बटालियन का हिस्सा हैं. जानकारी के अनुसार, इनकी दो कंपनियां आई है, जिसमें महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या 180 के आसपास है. इन महिला सुरक्षाकर्मियों को गंज थानान्तर्गत पाटीदार भवन, दिगंबर भवन समेत अन्य भवनों में ठहराया गया है.
देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IIo_Fif_8uc[/embedyt]