पंकज सिंह भदौरिया , दंतेवाड़ा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा के निधन के बाद उनकी विरासत को लेकर मां-बेटे के बीच रस्साकसी चल रही है. इस बीच महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा शनिवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन जमा करने पहुँची.
कांग्रेस आलाकमान ने सीटिंग एमएलए होने के नाते फिर देवती को ही दंतेवाड़ा विधानसभा से टिकट तय किया, जबकि देवती कर्मा के बेटे छबिन्द्र कर्मा निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी करते हुए पहले ही नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं. साथ ही उड़ती उड़ती यह भी खबर आ रही है कि छबिंद्र कर्मा समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं.
सीपीआई से नंदराम सोढ़ी ने भरा नामांकन
सीपीआई की तरफ नंदाराम सोढ़ी ने भी शनिवार को समर्थकों के साथ दन्तेवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुँचकर नामांकन पत्र जमा कर दिया है, दन्तेवाड़ा सीट पर सीपीआई ने जोगी कांग्रेस और सपा से गठबंधन भी किया हुआ है. साथ ही नन्दाराम सोरी 1993 से 1998 तक सीपीआई की तरफ से दन्तेवाड़ा में विधायक भी रह चुके है, इसलिए इस बार इस गठबधन की गठजोड़ चुनाव में सीपीआई को कितनी मदद दिलायेगी यह तो बता पाना मुश्किल है,मगर रोचक मुकाबला 2018 विधानसभा दन्तेवाड़ा में होने की संभावना है.