रायपुर. धमतरी में स्ट्रांग रूम में तहसीलदार, पटवारी और दो इलेक्ट्रीशियन के प्रवेश करने के मामले में शुरू हुआ विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघन साहू ने धमतरी कलेक्टर से जवाब तलब किया.
आप के शत्रुघन साहू ने कलेक्टर से स्ट्रांग रूम में बिना उनकी पार्टी को सूचित किए सीसीटीवी बदले जाने पर सवाल किया. साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या यह कवायद इवीएम रखने से पहले नहीं की जानी चाहिए थी. इस पर कलेक्टर डॉ. सीआर प्रसन्ना ने बताया कि सीसीवीटी कैमरा नहीं बदला गया है. उन्होंने बताया कि पार्टी के एजेंट ने स्ट्रांग रूम नहीं दिखने की बात कही थी, जिसके बाद मॉनिटर का स्थान बदला गया है. इस पर आप प्रत्याशी ने लिखित आवेदन देकर जवाब मांगा है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=CYIaYbiZtNU[/embedyt]
कांग्रेस कर चुकी है पहले ही शिकायत
गौरतलब है कि मामले में मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे, चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, छाया वर्मा जैसे आला नेताओं के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की थी. पुनिया ने अपनी शिकायत में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते देख इवीएम के साथ छेड़छाड़ की साजिश की जा रही है. इवीएम को हैक करने की कोशिश की जा सकती है, कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम में दाखिल होने वाले अधिकारियों को नोटिस देने की बजाए निलंबित करने और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के साथ-साथ जिला निर्वाचन अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग की थी.
इसे भी पढ़िएं : धमतरी स्ट्रांग रूम में प्रवेश मामले में कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को घेरा, कहा- ‘कलेक्टर हटाओ, एफआईआर कराओ’