संतोष राजपूत. डोंगरगढ़. विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में डोंगरगढ़ के 269 केंद्रों में मतदान के बाद मतदान टीम सुरक्षित वापस पहुंच गए हैं. डोंगरगढ़ विधानसभा के लिए उम्मीद से कही बेहतर मतदान हुआ है.  केंद्रों में मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिली. किसी मतदान केंद्र में पांच बजे तक मतदान हुआ तो किसी मतदान केंद्र में शाम 7 बजे तक मतदान चला है.

स्कूल भवन में जमा किया इवीएम

डोंगरगांव के दूरस्थ इलाकों तक मतदान के लिए गई मतदान टीम मतदान के बाद देर रात तक ट्रामा सेंटर पहुंची, जहां इवीएम के साथ अन्मय तदान सामग्री वापस लेने के बाद डोंगरगढ़ हाईस्कूल में जमा कर दिया, जिसे बाद में राजनांदगांव जिला मुख्यालय में जमा किया जाएगा. करीबन महीनेभर के अंतराल के बाद 11 नवंबर को होने वाली मतगणना के दौरान इन इवीएम को खोला जाएगा.