रायपुर. इवीएम को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन मेरा मानना है कि इवीएम को प्रभावित नहीं किया जा सकता है. हमें 11 तारीख का इंतजार है. मतदाताओं ने हम पर भरोसा जताया है. आशान्वित हैं कि हमारी सरकार बनेगी. यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. इस दौरान उन्होंने सरकार बनाने के लिए अजीत जोगी का सहयोग लिए जाने से साफ इंकार किया.
सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने मन की बात बिना किसी लाग-लपेट के कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच सालों के बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाई. हमारे कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया. सड़क से सदन तक हमने लड़ाई लड़ी. कांग्रेस ने दायित्व का बेहतर निर्वहन किया. इवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि मानव जनित कोई भी यंत्र प्रभावित किया जा सकता है. लेकिन तंत्र पूरी तरह से प्रभावित हो ऐसा नहीं है. कुछ जगहों पर दिक्कते हैं, जहां कांग्रेस को ज्यादा वोट पड़ते हैं, वहीं इवीएम खराब हुआ. लेकिन इसके बाद भी मैं आशावादी हूं.
घोषणा पत्र पर अमल करने खर्चों पर कसेंगे लगाम
कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदों को अमल में लाए जाने से पड़ने वाले आर्थिक प्रभाव का जिक्र करते हुए सिंहदेव ने कहा कि हमने एक लाख करोड़ बजट की परिकल्पना की है. रेवेन्यू छत्तीसगढ़ को आ रहा है. कुछ रेवन्यू और लगेगा. इसके लिए हम खर्चों पर नियंत्रण करेंगे.
जोगी का साथ लेकर मुख्यमंत्री बनना मंजूर नहीं
चर्चा के दौरान सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा, यह आलाकमान तय करेगा. जो आलाकमान तय करेगा, वह सर्वमान्य होगा. इस दौरान उन्होंने राजनीति में ‘सबकुछ चलता है’ के तर्क पर विश्वास नहीं करते हैं. सत्ता में आने के लिए हम (अजीत) जोगी से समझौता कर लें, ऐसा कतई नहीं होगा. अगर कांग्रेस (अजीत) जोगी से समझौते कर सरकार बनाती है, तो मेरा मानना है कि इस सरकार से मैं बाहर ही रहूं.