संतोष गुप्ता जशपुर. इवीएम में कैद जिले के तीन विधानसभा जशपुर, कुनकुरी एवं पत्थलगांव विधानसभा के 37 प्रत्याषशियों के भाग्य का फैसला 11 दिसंबर को होगा. जशपुर विधानसभा से 12, कुनकुरी विधानसभा से 14 और पत्थलगांव विधानसभा से 11 प्रत्याशी  मिलाकर जिले में कुल 37 प्रत्याशी  चुनाव मैदान में हैं.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. प्रियंका शुक्ला ने सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में मतगणना के संबंध में पत्रकारों को बताया कि जिले के तीनों विधानसभा के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे. मतों की गिनती सुबह 8 बजे से होगी. कलेक्टर ने बताया कि मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाना वर्जित होगा. प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकेंगे, लेकिन मतगणना कक्ष में प्रवेश करने से पहले अपना मोबाइल मीडिया सेंटर में ही छोड़ना होगा.

जशपुर विधानसभा-12 से भारतीय जनता पार्टी से गोविन्द राम भगत, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विनय कुमार भगत, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से एमानुएल केरकेट्टा , बहुजन समाज पार्टी से गगनमती भगत, आम आदमी पार्टी से रोहित लकड़ा, समाजवादी पार्टी से कृपा शंकर भगत, बहुजन मुक्ति पार्टी से हर्ष कुजूर, भारतीय ट्रायबल पार्टी से सुकरू भगत एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रेणुका भगत, प्रदीप सिंह, नान राम भारद्वाज एवं विष्णु राम चुनाव मैदान में हैं.

कुनकुरी विधानसभा-13 से भारतीय जनता पार्टी से भरत साय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से उत्तम दान मिंज, पिछड़ा समाज पार्टी युनाईटेड से कौशल कुमार ओहदार , रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से मनोहर तिर्की, बहुजन समाज पार्टी से बेंजामिन मिंज, आम आदमी पार्टी से असुनदेव साय पैंकरा, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंण्डिया से बलराम कुंवर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्याम सुन्दर मरावी, भारतीय ट्रायबल पार्टी से बोधसाय मांझी, छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी से सतमन साय एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में इन्द्रनाथ पैकरा, कमलेश्वर राम नायक, मुक्ति मिंज एवं सुशीला साय पैंकरा चुनाव मैदान मे हैं.

पत्थलगांव विधानसभा-14 से भारतीय जनता पार्टी से शिवशंकर पैंकरा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रामपुकार सिंह ठाकुर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से महेश्वर पैंकरा, आम आदमी पार्टी से मीरा तिर्की, भारतीय बहुजन कांग्रेस से स्वामी कार्तिक भगत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से लालेश्वर जगत, बहुजन मुक्ति पार्टी से रूपनारायण एक्का, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड से पात्रिक बखला एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में टिकेश्वर एक्का, कार्तिक साय सिदार एवं यज्ञ कुमार भगत चुनाव मैंदान में हैं.