रायपुर. जब छत्तीसगढ़ बना तब आपका सपना था कि छग की जल, जंगल, जमीन, कोयला, खनिज का फायदा मिलेगा, लेकिन 15 सालों में आपने देखा कि दो छत्तीसगढ़ बन गए. एक अमीरों का, सूट-बूट वालों का, बड़े-बड़े उद्योगपतियों का और दूसरा आम जनता का, महिलाओं का, युवाओं का. हमें दो नहीं एक छत्तीसगढ़ चाहिए, और उसमें न्याय चाहिए. यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरिया जिले के बैकुंठपुर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही.

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने फसल का सही दाम देने का वायदा किया था, लेकिन आपकों मिलता कितना है. यह केवल छत्तीसगढ़ की हालत नहीं पूरे देश की हालत है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने 10 मनरेगा के बराबर 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपए केवल 15 लोगों का कर्जा माफ किया है. लेकिन किसानों का एक रूपया तक माफ नहीं किया. रमन सिंह दिनभर किसानों की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने न केवल आपका बोनस छीना बल्कि कर्जा माफ नहीं किया और फसल का सही दाम नहीं दिया.

दस दिन में किसानों का कर्जा होगा माफ

राहुल ने सभा में कहा कि नरेंद्र मोदी को मैं छत्तीसगढ़ से जवाब देना चाहता हूं, जैसे ही कांग्रेस की सरकार यहां आएगी, दस दिन के अंदर सरकार हर किसान का कर्जा माफ कर दे देगी. यह काम हमने पंजाब में किया, कनार्टक में किया, और सरकार आने पर छग में करेंगे. यहीं नहीं हम बोनस देने के साथ रमन सिंह ने जो दो सालों का बोनस छिना है, उसे भी हम आपको वापस दे देंगे.

लागू करेंगे जमीन अधिग्रहण कानून

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने आदिवासियों के लिए, किसानों के लिए पेसा, आदिवासी बिल और जमीन अधिग्रहण कानून दिया. इसमें किसानों से पूछकर ही जमीन ली जा सकती है. और उसे मार्केट रेट से 4 गुना पैसा मिलना चाहिए. लेकिन रमन सिंह दो मिनट में जमीन छिन लेते हैं, आदिवासियों को पट्टा नहीं दिलवाते हैं. कांग्रेस सरकार बनने पर इन कानूनों को छग में लागू करेंगे. मेरी नीयत साफ है. मेरे सबके सब भाषण देख लो, कोई झूठा नहीं मिलेगा.

काम करवाना है तो कांग्रेस की सरकार लाइए

सभा के अंत में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जीतने की अपील करते हुए कहा कि आपको काम करवाना है तो कांग्रेस पार्टी को वोट दिजिए, पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव जिताइए. आम लोगों की, किसानों की, गरीबों की, मजदूरों की, महिलाओं की सरकार बनाइए. सभा के दौरान टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, कवासी लखमा, अंबिका सिंहदेव, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.