संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी. जहां एक ओर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव पूर्ण कराने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ लोरमी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोतरी में शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन करते हुए मतदान नहीं करने चेतावनी दी है.
बता दें कि 2 महीने पहले शासकीय महाविद्यालय में भूगोल विषय के प्राध्यापक का स्थानांतरण कर दिया गया था, जिसके बाद से आज तक वहां पर इस विषय के प्राध्यापक की नियुक्ति नहीं की गई, जिसके कारण अध्ययनरत करीब 200 छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप हो चुकी है. इस संबंध में कई बार कॉलेज प्राचार्य के साथ-साथ शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन इसके बाद भी प्राध्यापक की नियुक्ति की नहीं गई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने मुंगेली जिले के डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में भूगोल विषय के प्राध्यापक की नियुक्ति की मांग की गई.
छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस बार मांग पूरी नहीं होने पर महाविद्यालय परिसर में तालाबंदी करने के साथ-साथ 20 नवंबर को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. छात्राओं ने बताया की महाविद्यालय में प्राध्यापक नहीं होने से हमारी पढ़ाई ठप हुई है, जिससे आने वाली परीक्षाओं में हमे परेशानी हो सकती है, ऐसा कर हमारे भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.
200 छात्र हो रहे पढ़ाई से वंचित
मामले में प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में भूगोल विषय के करीब 200 छात्र हैं, जो प्राध्यापक के नहीं होने से पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं. इस संबंध में शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया है, वहीं छात्रों ने हमें महाविद्यालय में तालाबंदी करने के लिए सूचित किया था. हमने छात्राओं को समझाइश दी है कि अभी आचार संहिता लगने के कारण प्राध्यापक की नियुक्ति नहींं हो पाई है, चुनाव होते ही महाविद्यालय में प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए पूरी कोशिश की जाएगी.