रायपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत ने प्रदेश में कांग्रेस की 55 से ज्यादा सीट आने की संभावना जताई है. वहीं जांजगीर जिले में बीएसपी की 2 सीटों पर और कांग्रेस की 4 सीटों पर जीत की बात कही है. इसके अलावा 25 साल बाद विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर महंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव बहुत मुश्किल होता है.
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की ओर से सीटों को लेकर अपने-अपने दावे किया जा रहे हैं. चरणदास महंत के दावे से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया था. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने शुक्रवार को चुनाव से पहले पार्टी की ओर से बताई गई संख्या पर ही कायम रहते हुए 65 प्लस सीटों पर जीत मिलने की बात कही है.