CG Election News: रायपुर उत्तर से भले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपना अधिकृत उम्मीदवार पुरंदर मिश्रा को घोषित किया हो. लेकिन पार्टी की महिला कार्यकर्ता सावित्री जगत ने भी रायपुर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवार बनकर अपना नामांकन दाखिल किया है. हालांकि उन्होंने इस सीट से अपनी दावेदारी की थी.

 सावित्री जगत पिछले काफी लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय है और उन्होंने दमदारी से इस सीट से अपनी दावेदारी की थी. लेकिन पार्टी ने समीकरण के आधार पर यहां से नए प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को टिकट दी. हालांकि इस सीट से गुजराती समाज की तरफ से भी दावेदारी की गई थी, लेकिन सफलता पुरंदर मिश्रा को मिली और अब इस सीट से उनकी सीधी टक्कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा से है. हालांकि सीट से अंतिम मुहर पार्टी के बी-फार्म देने के बाद ही लगेगी.

कितनी संपत्ति है सावित्री जगत के पास ?

चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में उन्होंने ये जानकारी दी है कि वे 12 वीं पास है. इसके अलावा उन्होंने अपने और पति के चल-अचल संपत्ति का विस्तृत विवरण दिया है.

कैश की बात करें तो उनके पास 50 हजार और उनके पति के पास 20 हजार रूपए कैश है. इसके अलावा उनके पास 5 तोला सोना है. शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास कुल 3 लाख 81 हजार रूपए की चल संपत्ति है. उनके पति के पास कुल कितने लाख की चल संपत्ति है उस कॉलम में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है, हालांकि कैश और अन्य चल संपत्ति का विवरण जरूर लिखा हुआ है.

अजीत कुकरेजा भी लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव ?

कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा ने भी इस सीट से अपनी दावेदारी की थी. लेकिन यहां से पार्टी ने वर्तमान विधायक कुलदीप जुनेजा को टिकट दी है. इसके बाद अब अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीद लिया है, बता दें कि कांग्रेस नेता अजीत कुकरेजा 3 पिछले तीन बार से पार्षद हैं. हालांकि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है.