रायपुर. राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदान सामग्री जमा करने तक की मॉनिटरिंग ऑनलाइन होगी. इसके लिए C-TOPPS (छग ट्रैकिंग ऑफ पोल सॉफ्टवेयर) एप्प तैयार किया गया. इसके अलावा हर मतदान केन्द्र में वोटर सेल्फी जोन बनेगा. हर विधानसभा क्षेत्र में 5 उत्कृष्ट सेल्फी को पुरस्कार दिया जाएगा.

विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया पर लोगों को भरोसा बढ़ाने के साथ-साथ मतदाताओं को जोड़ने के लिए किए गए उपायों की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने राज्य में पहली बार मतदान सामग्रियों के मोनिटरिंग के लिए खासतौर से तैयार किए गए C-TOPPS एप्लीकेशन को लांच किया गया. यह एप्लीकेशन तीन प्रमुख क्षेत्रों में कार्य करने वाले अधिकारियों – पीठासीन अधिकारी, रुट प्रभारी और सेक्टर प्रभारी के पास होगा, जिसे वे अपडेट करते रहेंगे. वहीं जिला स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए डैश बोर्ड प्रदान किया गया है. शुरुआत से लेकर आखिरी तक की प्रक्रिया इसी एप्पलीकेशन के जरिए मॉनिटरिंग की जाएंगी.

ऑनलाइन होंगी प्रतियोगिताएं, वाट्सएप पर जारी किया स्टीकर्स

मतदाता जागरूकता पर भी सोशल मीडिया में कराए जा रहे विविध आयोजन, प्रत्येक मतदान केन्द्र में बनाए जाएंगे वोटर सेल्फी जोन, ट्विटर और फेसबुक पर @ceochhattisgarh को टैग कर एपिक नम्बर के साथ सेल्फी पोस्ट करने वाले 5 सेल्फी का चयन कर दिया जाएगा. पुरस्कार, फेसबुक में भी ड्राइंग, स्कैच, फोटोग्राफी, स्लोगन राइटिंग सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इस पर मिले लाइक्स के जरिए पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा  whatsapp  पर भी मतदान जागरूकता के लिए बहुत से स्टीकर्स जारी किए गए हैं.