विप्लव गुप्ता, पेंड्रा. मरवाही के बूथ क्रमांक 47 धनौली में मतदान दल के पीठासीन अधिकारी द्वारा भाजपा के पक्ष में फूल छाप में वोट करवाने का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं ने लगाया है. रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत के बाद पुलिस ने मतदान केन्द्र से पीठासीन अधिकारी कमल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायतकर्ता ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने आरोप लगाया है कि मतदान दल का एक कर्मचारी बुजुर्ग एवं अशिक्षित मतदाताओं से वोट के लिए एक नंबर का बटन दबाने के लिए बोल रहे थे, जिसकी शिकायत करने के के बाद मौके पर पहुंचे रिटर्निंग ऑफीसर ने पुलिस की सहायता से कर्मचारी कमल तिवारी को गिरफ्तार कर थाने भिजवा दिया. हालांकि, आरोपी कर्मचारी का कहना है कि मैं दल विशेष के लिए कोई एप्रोच नहीं कर रहा था, बल्कि वोट देने के लिए वोटरों को समझाइश दे रहा था. वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त कर्मचारी पार्टी विशेष को वोट देने की अपील कर रहा था. मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी दयानंद ने उसे थाने में बुलाकर बैठा लिया है, वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्र में निर्वाचन सामान्य रूप से चल रहा है.