संतोष गुप्ता,जशपुर . प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो आपके साथ मिलकर छत्तीसगढ़ को बदलने का काम करेंगे, आगे बढ़ाने का काम करेंगे. आपकी रेलवे लाइन की, सड़कों की समस्या है, हमारी पूरी कोशिश होगी, जो आपकी मुश्किलें हैं, उसे हल करें. यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जशपुर जिला के बगीचा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही.
राहुल गांधी ने सभा में एक बार फिर राफेल विमान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार ने फ्रांस की कंपनी से 526 करोड़ रुपए में विमान का सौदा किया, लेकिन भारत के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए विमानों को भारत में सरकारी कंपनी एचएएल में बनाने की शर्त रखी थी. मोदी की सरकार ने विमान का सौदा 1600 करोड़ रुपए में करने के साथ एचएएल को किनारे कर अनिल अंबानी की जेब में रुपए डाल दिया.
स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में खर्च करेंगे पैसा
राहुल ने कहा कि यह पैसा जो सरकारी स्कूलों, यूनिवर्सिटी और अस्पतालों में खर्च होना था, वह अनिल अंबानी को दे दिया. हमारी सरकार आएगी, वह गरीबों की, किसानों की, आदिवासियों की, छोटे दुकानदारों की सरकार होगी, और जो पैसा आपका है उसे स्कूल, कॉलेज, अस्पतालों में डालकर देंगे. सरकारी रोजगार देंगे.
आउटसोर्सिंग बंद कर छग के युवाओं को देंगे रोजगार
राहुल गांधी में प्रदेश में 60 हजार स्कूल टीचर, 13 हजार लेक्चरर के पद रिक्त होने के साथ 2 हजार स्कूल में एक टीचर की नियुक्ति की बात कहते हुए कहा कि यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, और आउटसोर्सिंग चल रही है. कांग्रेस की सरकार आएगी तो रिक्त पदों को भरने के साथ आउटसोर्सिंग बंद कर छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार देंगे.