रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बलौदा बाजार में प्रचार करते हुए जिले के चार विधानसभाओं – बलौदा बाजार, भाटापारा, बिलाईगढ़ और कसडोल में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करने के साथ एक बार फिर राफेल विमान सौदे का मुद्दा  उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी को कटघरे में खड़ा किया. राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी राफेल विमान सौदे की जांच से बच रहे हैं क्योंकि जिस दिन राफेल विमान सौदे की जांच शुरू होगी, उस दिन दो मित्रों के नाम ही दिखाई देंगे, वो हैं अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी.

राहुल गांधी ने सभा में युवाओं के रोजगार पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देश में सबसे बड़ा सवाल बेरोजगारी का है. मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे तब कहा था कि देश के युवाओं को रोजगार दिलाना है. साढ़े चार साल हो गए, मेड इन इडिया, स्टार्ट अप इंडिया, सिट डाउन इंडिया, दाएं देखो इंडिया, बाएं देखो इंडिया जैसे अनेकोनेक योजनाएं आ गए, लेकिन सच्चाई यह है कि चीन में सरकार जहां 24 घंटे में 50 हजार युवाओं को रोजगार देती है, वहीं नरेंद्र मोदी की सरकार 24 घंटे में 450 लोगों को रोजगार ही दे पाती है.

किसानों से भाजपा का किया वादा पूरा करेंगे

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 15-20 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ का कर्जा तो माफ करती है, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं करते. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. भाजपा ने किसानों को धान का बोनस का वादा करने के बाद भी दो साल का बोनस नहीं दिया, कांग्रेस की सरकार बनने पर उन दो बचे सालों का भी धान का बोनस देंगे. इसके अलावा हर ब्लॉक, हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे, जहां किसान अपने उत्पाद को बेच पाएंगे. इसके अलावा कांग्रेस की सरकार बनने पर पेसा कानून, ट्राइबल बिल और जमीन अधिग्रहण कानून को लागू करेंगे.

बलौदा बाजार में हुई कांग्रेस की सभा में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरणदास महंत के अलावा कांग्रेस के अन्य नेता और बलौदा बाजार जिले के चारों विधानसभा से चुनाव लड़ रहे पार्टी के प्रत्याशी मौजूद रहे.