रायपुर. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ छत्तीसगढ़ की जनता मुखर होकर मतों के जरिए होकर बोल रही है. यही वजह है कि रमन मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री जिनके हारने की उम्मीद नहीं की जा रही थी, उनके हारने का क्रम जारी है. इस कड़ी में लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत का नाम भी जुड़ गया है, जिन्हें कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने 12 हजार मतों के अंतर से पराजित किया है.
सुबह से शुरू हुए मतों की गणना में ही चुनाव परिणाम की झलक आने लगी थी. रायपुर पश्चिम के अपने परंपरागत सीट पर लड़ रहे राजेश मूणत को पहले राउंड में 3065 मत मिले थे, जबकि विकास उपाध्याय को 3816 मत. पहले राउंड में दोनों प्रत्याशियों के बीच बना मतों का अंतर आने वाले राउंड में ऊपर-नीचे होता रहा और आखिरकार शाम 7.15 बजे सभी राउंड की गिनती पूरी होने पर विकास उपाध्याय ने रमन मंत्रिमंडल के दूसरे बड़े कद्दावर मंत्री को चारों खाने चित कर दिया था.