रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान में दोपहर 4 बजे तक प्रदेश में औसत 58.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मतदान के प्रति मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए प्रथम चरण में हुए मतदान का रिकॉर्ड टूटने की संभावना बढ़ गई है.

बेमेतरा जिले के तीन मतदान केंद्रों में शाम 4 बजे तक 61.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें नवागढ़ में 60 प्रतिशत, बेमेतरा में 62 प्रतिशत और साजा में 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मरवाही विधानसभा में 64 प्रतिशत, जशपुर जिले में 66.6 प्रतिशत, कुनकुरी में 64.3 प्रतिशत, पत्थलगांव में 67.4 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बिलासपुर विधानसभा में 3 बजे तक 46.29 प्रतिशत, कोटा विधानसभा में 42.5 प्रतिशत, तखतपुर विधानसभा में 44 प्रतिशत, बेलतरा विधानसभा में 62.31 प्रतिशत दर्ज किया गया.

दुर्ग जिले में भिलाई में सबसे कम मतदान

दुर्ग जिले के 6 विधानसभा सीटों में दोपहर 2 बजे तक 41.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें दुर्ग शहर 38.39 प्रतिशत, दुर्ग ग्रामीण में 43 प्रतिशत, पाटन में 57.27 प्रतिशत, अहिवारा में 43.40 प्रतिशत, वैशाली नगर में 44.58 और भिलाई नगर में 21.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बलौदाबाजार जिले मे दोपहर 2 बजे तक 45 प्रतिशत तक, रायगढ़ में 37.00 प्रतिशत, खरसिया में 45.00 प्रतिशत, धरमजयगढ़ में 48.23 प्रतिशत, लैलूंगा में 48.43 प्रतिशत, सारंगढ़ में 50.76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

क्या पहले चरण से ज्यादा होगा मतदान

विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद अब दूसरे चरण में क्या उसका रिकॉर्ड टूटेगा, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में लगी मतदाताओं की लंबी कतार से दूसरे चरण में भी नया रिकॉर्ड बनने के आसार नजर आ रहे हैं.