रायपुर. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है राजनीतिक दलों के प्रचार-प्रसार में तेजी आती जा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को दुर्ग शहर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका चंद्राकर के साथ रोड शो किया.
भाजपा के भगवा रंग में रंगे खुले बस में डॉ. रमन सिंह का रोड शो दुर्ग शहर के मुख्य मार्ग पर हुआ. इस दौरान सड़क के किनारे महिला-पुरुष भाजपा का झंडा थामे नजर आए, वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों से फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. रोड शो के दौरान भाजपा के तमाम स्थानीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए।
रायपुर में अमित शाह का रोड शो
एक तरफ जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दुर्ग में रोड शो कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रायपुर में पार्टी प्रत्याशियों के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रोड शो कर रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत के अलावा श्रीचंद सुंदरानी के साथ रायपुर नगर के मुख्य मार्ग से होकर रोड शो किया.