अजय गुप्ता. कोरिया. महिला मतदाताओं के लिए कोरिया जिले के कुल 690 मतदान केंद्रों में से शहरी क्षेत्र बैकुंठपुर और मनेन्द्रगढ़ के लिए 15 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों के लिए 15 संगवारी दल को पीठासीन अधिकारी के साथ रामानुज मिनी स्टेडियम में सोमवार को मतदान सामग्री का वितरण कर रवाना किया गया. इस दल के लिए पृथक वाहन, पृथक महिला सुरक्षा कर्मी और मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं. उत्साहित महिला अधिकारी और कर्मचारियों का दल अपने निर्धारित केंद्र की ओर रवाना हुआ.
निर्वाचन आयोग ने सौंपी है बड़़ी जिम्मेदारी
जिला निर्वाचन अधिकारी कोरिया नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने विधानसभा निर्वाचन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सम्हालने वाले माइक्रो ऑब्जर्वर को उनकी रवानगी से पहले सम्बोधित किया. दुग्गा ने कहा कि आप पर निर्वाचन आयोग की तरफ से बड़ा दायित्व है. आप मतदान सम्बन्धी सभी मशीनों के बारे मे अच्छी तरह समझ लें और बारीकी से मतदान प्रक्रिया पर नजर रखें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने की शुभकामनाएं दी हैं.
कलक्टर के साथ पुलिस कप्तान भी रहे मौजूद
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बचे हुए 138 मतदान केंद्रों के लिए, बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 227 मतदान केंद्रों के लिए और विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ के 153 मतदान दल को सुव्यवस्थित ढंग से मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए दलों को दी जा रही मतदान सामग्रियों के वितरण का जायजा भी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान पुलिस कप्तान विवेक शुक्ला भी उपस्थित रहे.