CG Election Special: छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अपनी संपत्ति का ब्योरा देना पड़ता है. जिससे ये पता चलता है कि उनके पास कुल कितनी चल और अचल संपत्ति है. ऐसी ही एक भाजपा की कोंडागांव से प्रत्याशी लता उसेंडी ने भी चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है.

इसके मुताबिक लता उसेंडी के पास कैश और गोल्ड की कमी नहीं है. वहीं वे एक पेट्रोल पंप की भी मालकिन है. आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1 करोड़ 9 लाख की मूल्य का एक पेट्रोल पंप है. उनके पास 850 ग्राम गोल्ड भी मौजूद है.
इसके अलावा कैश की बात करें तो इसकी भी कमी नहीं है और उनके पास कुल 8 लाख 40 हजार रूपए कैश है. वहीं उनकी कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 17 लाख 5 हजार 318 रूपए की है.