CG Election Special: प्रतीक चौहान. भारतीय जनता पार्टी ने कोटा निर्वाचन क्षेत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को टिकट दी है. उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और उन्होंने जो संपत्ति का ब्यूरा दिया है उसके हिसाब से चल संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी श्रीमती हीना सिंह जूदेव ज्यादा अमीर है.
चुनाव आयोग को दी अपनी चल संपत्ति की जानकारी में प्रबल प्रताप सिंह (prabal pratap singh judev) ने बताया है कि उनके पास 2 लाख 35 हजार रूपए कैश है, जबकि पत्नी हीना के पास 1 लाख 95 हजार रूपए कैश है. वहीं अलग-अलग बैंकों में भी पति-पत्नी दोनो के सेविंग अकाउंट है, जिसकी विस्तृत जानकारी उन्होंने चुनाव आयोग को दी है. इसके अलावा उनके पास पॉलिसी भी मौजूद है. उनकी पत्नी जम्मू एवं कश्मीर में त्रिशुल कत्था इंडस्ट्रीज में भागीदार भी है, जिसकी जानकारी उन्होंने आयोग को सौंपी है.
कितना सोना-चांदी है ?
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पास लगभग 11 लाख 80 हजार रूपए का सोना, रत्न जड़ीत 20 तोला (लगभग) मौजूद है. इसके अलावा चांदी के सामान एवं अन्य जेवरात करीब 5 किलो मौजूद है. उनकी पत्नी हीना सिंह जूदेव के पास करीब 50 तोला सोना, रत्न जड़ीत ज्वेलरी मौजूद है. जिसकी कीमत करीब 29 लाख 50 हजार रूपए है. कुल चल संपत्ति की बात करें तो प्रबल प्रताप सिंह के पास 63 लाख 8 हजार 380 रूपए की संपत्ति है और उनकी पत्नी हीना सिंह जूदेव के पास उनसे ज्यादा 1 करोड़ 13 लाख 31 हजार 172 रूपए की चल संपत्ति है.
हालांकि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपनी प्रापर्टी की भी विस्तृत जानकारी विभाग को सौंपी है, जो करोड़ों में है.