रायपुर. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जोरदार प्रचार किया.
सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है. प्रथम चरण में 18 में से 18 सीट पर कांग्रेस जीतेंगे. गांव के रहने वाले लोगो की जिंदगी बदलने के लिए वोट मांगा. आधा आबादी छत्तीसगढ़ की गरीब. 18 प्रतिशत आबादी झोपड़ी में. इसका मतलब समृद्धि नही आई. दुर्ग की जनता नरेंद्र मोदी को पहले पहचान चुकी थी, इसलिए यहां से काँग्रेस का संसद चुना. चुनाव के समय मे बोनस और बाकी साल बोगस. एक-एक दाना धान खरीदने का वादा भाजपा ने पूरा नही किया. इसका बदला 2018 के चुनाव में लेना है.
अब किसानों की समस्याओं को सुलझाया जाएगा
भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदने में कमीशन नहीं मिलता इसलिए बीजेपी राज में धान का रेट ज़्यादा नहीं मिल रहा है. किसान धान नहीं बेच रहे हैं, क्योकि वो कांग्रेस की सरकार का इंतज़ार कर रहे हैं. खेत के पम्प का हो, दुकान का हो या घर का, सबकी बिजली की दर आधी होगी. शराब बंद होगी. चिटफण्ड कंपनी का पैसा ब्याज सहित वापिस होगा. एक कलेक्टर, एक डॉक्टर थे अब तक के मुख्यमंत्री इसलिए किसानों की समस्या नहीं सुलझी. लेकिन अब किसानो की समस्या को सुलझाया जाएगा.
31 अक्टूबर तक जिसका जितना कर्ज होगा माफ
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि झूठ बोलने की प्रतियोगिता हुई तो नरेंद्र मोदी और रमन सिंह नबर एक और दो आएंगे. हमने कर्नाटक और पंजाब में किसानों का कर्जा माफ कर दिखाया. कर्ज़ माफी और समर्थन मूल्य के पैसे कहाँ से आएगा, इसका भी हिसाब लगा लिया गया है. 31 अक्टूबर तक जिस किसान का जितना कर्ज़ है, वो माफ किया जाएगा. बीजेपी सरकार में उद्योगपतियों का कर्ज माफ हो जाता है, हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे. बीेजेपी के कार्यकाल के दो साल का बकाया बोनस कांग्रेस देगी.
खटारा हो गई है रमन सिंह की सरकार
दुर्ग ग्रामीण से कांग्रेस के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जैसे 15 साल पुरानी गाड़ी खटारा हो गई है, वैसे ही रमन सरकार भी खटारा हो गई. इस खटारा सरकार को हटाना है. राहुल गांधी ने मुझे दुर्ग ग्रामीण से प्रत्याशी बनाया है. प्रतिमा ने यहां से विधायक रहते हुए खूब काम कराया है. रमशीला ने कुछ नहीं कराया. मैं आपसे चर्चा करके काम कराऊंगा. कुछ लोग भ्रांति फैलाने की कोशिश लगे हैं, उनसे सावधान रहना. एक सड़क कम बनेगी चल जाएगी, लेकिन आपका सम्मान सबसे ऊपर रहेगा. ताम्रध्वज का सिर्फ नाम है मैं जीतूंगा तो आप जीतेंगे. पहले से मै अपनी जीत आपको समर्पित करता हूं.