रायपुर. छत्तीसगढ़ में हो रहा विधानसभा चुनाव के केवल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए ही नहीं देश-दुनिया के लिए भी अहम है, यह बात कोई और नहीं बल्कि ट्विटर पर चल रहा ट्रैंड बता रहा है. #ChattisgarhElections ट्विटर पर 3,621 फॉलो के साथ समाचार लिखे जाने तक तीसरे स्थान पर बना हुआ है.

 

सोशल मीडिया में ट्विटर का अपना एक स्थान है, और ट्विटर पर चलने वाले ट्रेंड को देश-दुनिया का मिजाज माना जाता है. ऐसे में छत्तीसगढ़ इलेक्शन का ट्रेंड होना अपने आप में मायने रखता है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अंचल में हो रहे चुनाव में मतदाताओं का उत्साह प्रदेश के साथ-साथ देश-विदेश में रहने वालों को अचंभित करने वाली है. जिसकी बानगी  ट्विटर पर नजर  आती है.

यहां भी नक्सलियों की चर्चा

अब बात #ChattisgarhElections पर हो रही बात की, तो चुनाव की तरह ही #ChattisgarhElections में भी भाजपा और कांग्रेस समर्थक सक्रिय हैं, जो चुनाव को लेकर अपना-अपना नजरिया तस्वीरों के माध्यम से बता कर रहे हैं. लेकिन अधिकांश चर्चा नक्सलियों और नक्सली घटना के इर्द-गिर्द घूम रही है. बीच-बीच में समाचार पत्रों और वेबसाइट के बस्तर में हो रहे चुनाव को लेकर रोचक जानकारियां है, जो आपकी जानकारी में बढ़ोतरी करेगी.