शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. जिले की सभी विधानसभाओं के मतदाता ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिये जिला निर्वाचन अधिकारी पी.दयानन्द ने अनूठी पहल की है. कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को मीडिया के माध्यम से अपने लेटर पेड में छत्तीसगढ़ी भाषा में निमंत्रण पत्र भेजकर शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है. ‘‘वोट के नेवता‘‘ शीर्षक से लिखे निमंत्रण पत्र में सभी मतदाताओं को 20 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतदान केन्द्र में पहुँचकर मतदान का आग्रह किया गया है, साथ ही मतदाताओं से अपने साथ पड़ोसियों को भी मतदान केन्द्र तक ले जाने का आग्रह किया गया है.
आपके वोट से होगा लोकतंत्र मजबूत
कलेक्टर पी दयानंद ने कहा है कि आपके हर एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होगा. कलेक्टर की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है. आमतौर पर शहरी क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता तो नजर आती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में यह बात नजर नहीं आती. इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सभी मतदाताओं के मतदान करने का संदेश छत्तीसगढ़ी भाषा में दिया है. उम्मीद की जा रही है इस पहल का सार्थक परिणाम 20 नवंबर को देखने को मिलेगा.