अमन शुक्ला। CG ELECTIONS POLL OF POLLS : मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023) के लिए मतदान हो चुका है. इन पांचों राज्यों में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब 3 दिसंबर को होगा. लेकिन इससे पहले संभावनाओं का बाजार गर्म हो चला है. एग्जिट पोल का सिलसिला शुरु हो चुका है. तमाम सर्वे के मुताबिक अब पार्टियों की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है. आइए जानते हैं कि एग्जिट पोल के मुताबिक किस राज्य में कौन सी पार्टी सत्तासीन होगी ?
मध्यप्रदेश
सर्वे की मानें तो मध्यप्रदेश में कहीं कांग्रेस की तो कहीं भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. News24-Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी में बड़े अंतर का अनुमान जताया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 74 सीटें मिलने के आसार हैं. दैनिक भास्कर के अनुसार बीजेपी को 95-115 और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 100-123 और कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान है.
राजस्थान
राजस्थान की बात करें तो ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान है. हालांकि India TV-CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत की 100 सीटों से कम मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक बीजेपी को 80-90 और कांग्रेस को 94-100 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी यहां पर कांग्रेस की सीटें ज्यादा हैं.
तेलंगाना
एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिख रही है. यहां कांग्रेस प्लस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. India TV-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस+ को 63-79, सत्तासीन पार्टी बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं Republic TV-Matrize ने कांग्रेस+ को 58-68, बीआरएस को 46-56 , बीजेपी+ को 4-9 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने के आसार जताए हैं.
छत्तीसगढ़
एग्जिट पोल के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की वापसी का अनुमान है. वहीं भाजपा की सीटों की संख्या में भी इजाफा होने की संभावना है. इधर अन्य के खाते में 4-5 सीट आने का अनुमान है. अधिकतर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाते दिख रहे हैं. News24-Today’s Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 और कांग्रेस को बहुमत के पार यानी 57 सीटें मिलने का अनुमान है. TimesNow -ETG ने बीजेपी को 32-40 और कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें