CG Fraud News : वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से भारतीय सेना के जवान के साथ लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने मल्टी मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट में नौकरी दिलाने और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का लाइसेंस उपलब्ध कराने का झांसा देकर जवान को ठग लिया. मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद पूर्व में भारतीय सेना में कार्यरत था, जिसने झांसा देकर 3 लाख रुपए ऐंठ लिए. जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने पाकिस्तान के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कराने की धमकी दी. मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है.

पीड़ित जवान ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी, जिसमें बताया कि राजू साहू नामक व्यक्ति से जान-पहचान सेना में रहने के दौरान हुई थी. आरोपी ने उसे फोन पर बातचीत के दौरान बताया था कि वह वर्तमान में मल्टी मिलीयन डालर प्रोजेक्ट में काम कर रहा है. प्रोजेक्ट में अच्छे वर्कर की आवश्यकता है. आरोपी ने झांसे में लेकर अलग-अलग लोगों से बातचीत कराई और फोन-पे से एक बार 1.50 लाख और दूसरी बार फिर 1.50 लाख रुपए को अपनी मां के खाते में जमा कराए. लेकिन प्रोजेक्ट की डिटेल्स और लाइसेंस मांगने पर वह बार-बार आश्वासन देता रहा. जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, तो उसने पैसे वापस मांगे. तब आरोपी ने उसे धमकाते हुए पाकिस्तान के अकाउंट से खाते में पैसा डलवाने की बात कही.

शिकायत के बाद पुलिस ने 318(4) बीएनएस 66(डी) आईटी एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की. आरोपी के निवास पर दबिश देकर उसकी मां ईश्वरी साहू से पूछताछ की गई. उसने अपने आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने की बात स्वीकार की. साथ ही यह भी बताया कि उसका बेटा राजू साहू दिल्ली में रहकर ऑनलाईन मार्केटिंग का काम करता. वहीं पैसे खाते में आए हैं. फिलहाल आरोपी राजू साहू फरार है. पुलिस ने आरोपी की मां ईश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया है.