CG Fraud News : रायपुर. राजधानी की एक महिला 6 लाख रुपए ठगी की शिकार हो गई. खूशबू सोनी नामक महिला ने बैंक से कम ब्याज में मुद्रा लोन और दुकान दिलाने के नाम पर ठगी की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318-4 का अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है.


जानकारी के मुताबिक, मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र की है. रावतपुरा फेस 2 कॉलानी निवासी किरण जैसवार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2023 में खूशबू नामक महिला से परिचय हुआ था, उस समय पेस्ट्री की छोटी दुकान खोली थी. भाठागांव स्थित बस स्टैंड के पास बड़ा दुकान खोलने के लिए महिला से चर्चा की तो उसने बताया कि एक सप्ताह में बैंकों से लोन और दुकान दिला दूंगी. महिला के झांसे में आकर किरण जैसवार ने संस्था आईडीएफसी बैंक में खाता खुलवा लिया और सभी चेकों पर हस्ताक्षर कर महिला को दिया.
लगभग एक साल तक लोन और दुकान के नाम पर इधर-उधर घुमाती रही. बार-बार बोलने पर खूशबू अपने साथी के साथ मिलकर बस स्टेंड स्थित 17 नंबर दुकान दिखा कर रजिस्ट्री के लिए कार्यालय बुलाई, लेकिन आज तक रजिस्ट्री नहीं हुई. उसने मुद्रा लोन के नाम पर कई बार कोरे कागज पर वकील के माध्यम से हस्ताक्षर करवा कर बैंक से 6 लाख रुपए निकाल लिए. रिपोर्ट में बताया गया कि नवंबर 2023 में बैंक लोन और दुकान दिलाने के लिए 10 हजार रुपए ऑनलाइन भी ले चुकी है. थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायत के आधार रिपार्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें