दुर्ग. छत्तीसगढ़ में शातिर ठगों (thugs) का खुलासा हुआ है. दुर्ग पुलिस ने फिल्म हेरी फेरी (Hera Pheri) की तरह के पैसे डबल करने के नाम पर महिलाओं से धोखाधड़ी (Fraud) करने वाले दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों की धरपकड़ की है. आरोपियों ने दुर्ग जिले में 5000 से अधिक महिलाओं से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की ठगी की है.

READ MORE: RAIPUR : ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक, करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल, देखें VIDEO …

आरोपियों ने महिलाओं से धोखाधड़ी करने के लिए काली मोतीयों का सहारा लिया. मुख्य सरगना का कहना है कि उन्होंने महिलाओं को एक स्कीम बताया कि कंपनी से काली मोतियां ले जाइए और माला बनाकर लाने पर 3500 रुपये दिये जायेंगे. लेकिन इसकी मेंबरशिप लेने के लिए 2500 रूपए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. ये काम 3 साल तक चलता रहेगा. इसके झांसे में लेकर गिरोह ने महिलाओं को अपना शिकार बनाया.

5000 से अधिक महिलाओं से करोड़ों की ठगी

इस तरह मोती और माला पिरोने के नाम पर झांसा देकर ठगों की कंपनी ने 5000 से ज्यादा महिलाओं से 2500 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराए और तथाकथित ऑफिस से काला मोती और धागा दे दिया. इस कारोबार में इन्वेस्टमेंट से एक हजार रुपये अधिक दिया जाता था. महिलाएं भी 1000 ऊपर मिलने के लालच में मोती माला गुथने में लग गई. लेकिन जब मोतियों की माला बनाकर जमा करने की बारी आई तो कंपनी के दफ्तर में ताला लगा था. कंपनी रफूचक्कर हो चुकी. ठगों की कंपनी ने महिलाओं से दो करोड़ों रुपए की ठगी की. ठगी करने के बाद आरोपी उत्तर प्रदेश के बनारस और बिहार के पटना के लिए फरार हो गए.

ठगों ने ऐसे जाल में फंसाने बनाया प्लान

इन आरोपियों ने दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा मार्केट में होमग्रोन कॉरपोरेशन कंपनी के नाम से ऑफिस शुरू किया. जिसके माध्यम से आरोपी लोगों को शिकार बनाते थे. लेकिन एक दिन जब महिलाओं ने कंपनी के ऑफिस में ताला लटका देखा तब मामला पुलिस तक जा पहुंचा. महिलाओं के अनुसार काले मोती और काला धागा कंपनी महिलाओं को देती थी और महिलाओं से कहती थी कि वे अपने घर जाकर इसके माला बनाकर ले आए.

मोती और माला के एवज में उनसे 2500 रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाता था. जब भी माला बनाकर वापस करती है. तो उन्हें 3500 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह होमग्रोन कॉरपोरेशन बकायदा महिलाओं के साथ एग्रीमेंट कराती धीरे-धीरे सिलसिला चलता रहा लेकिन 19 जनवरी 2023 को जब महिलाएं मोती की माला लेकर होमग्रोन कॉरपोरेशन के ऑफिस पहुंची तो ऑफिस का बोर्ड गायब था और ऑफिस में ताला लगा था. जिसके बाद महिलाओं को समझ आ गया कि वे सभी ठगी का शिकार हुई है.

इसके बाद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और तत्काल सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर सैकड़ो महिलाओं ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद दुर्ग पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और कंपनी के मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, लाइसेंस सहित तमाम दस्तावेजों की जानकारियां एकत्र की मोबाइल बैंक खाता स्टेटमेंट संबंधित सभी जानकारियों का तकनीकी सहायता से अवलोकन किया गया.

जिसके बाद तमाम तरह की जानकारियां पुलिस को मिले पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर बनारस और पटना रवाना किया और वहां से आरोपियों को धर दबोचा. आरोपियों ने दो करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी. वही जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. तो उन्होंने बताया कि राजस्थान, बनारस, और मध्य प्रदेश में भी इसी तरह से ठगी कर चुके हैं. आरोपियों के पास से 1 लाख 64500 रुपये नगद और महिंद्रा थार पुलिस ने जब्त की है.