रायपुर. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस मुखबिर लगाकर, पेट्रोलिंग और सूचना एकत्र कर अवैध कारोबारियों और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंडरी थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को धर दबोचा है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि पंडरी थाना क्षेत्रांतर्गत दलदल सिवनी स्थित विज्ञान केन्द्र के सामने दो व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखें हैं. दोनों गांजे को कहीं खपाने की फिराक में है. इस जानकारी पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी पंडरी उमाशंकर राठौर को तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने का निर्देश दिया गया. जिस पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां उन्होंने मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर चिन्हांकित किया. टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्तियों से बातचीत की कोशिश करने पर दोनों भागने की कोशिश करने लगे. जिन्हें दौड़ाकर कर पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS: जानिए SP ने ऐसा क्या काम कराया, जिससे चौक-चौराहे पर तैनात ट्रैफिक जवानों को मिली गर्मी से राहत
नागपुर में खपाने की फिराक में थे
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अजय लोधी उर्फ कृष्णा और सोनू प्रजापति निवासी विदिशा मध्य प्रदेश का होना बताया. टीम के सदस्यों ने उनके पास रखे बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान बैग से 29 किलो 100 ग्राम गांजा निकला. जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 90 हजार रुपये बताई जा रही है. दोनों आरोपी गांजे को ओडिशा से नागपुर (महाराष्ट्र) में खपाने जा रहे थे.
पुलिस ने आरोपियों से गांजा जब्त कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें