रायपुर. सामान्य प्रशासन विभाग की कमान संभालने वाले संविदा अधिकारी डीडी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उन्हें हटाने के लिए पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने मोर्चा खोला ही हुआ है. अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर भी उनकी नियुक्ति रद्द कर नियमित अफसर को सामान्य प्रशासन विभाग का कमान सौपने की मांग को लेकर लामबंद होने लगे हैं.
पदाधिकारियों ने सीएम को लिखा पत्र
राजनांदगांव और सरगुजा से राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों ने दर्जन भर से ज्यादा बिंदुओं पर डीडी सिंह के खिलाफ उन्हें हटाने का आधार और शिकायतों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने जो मोर्चा डीडी सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा खोला है, उसने राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चा छेड़ दी है.
लल्लूराम डॉट कॉम की खबर की थी शेयर
दरअसल, राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने व्हाट्सएप ग्रुप में लल्लूराम डॉट कॉम की एक खबर वायरल की थी. अब इस पर उन्हें शोकॉज नोटिस जारी हो गया है. जिसको लेकर संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि आशुतोष पांडेय ने खुद से होकर डीडी सिंह के खिलाफ कोई टीका टिप्पणी नहीं की है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म में इससे रिलेटेड जो खबरों का लिंक है उसको लेकर सामान्य चर्चा बस की है. यही वजह है कि अब राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर भी डीडी सिंह की संविदा नियुक्ति वाली पोस्ट से अलग कर नियमित अफसर की पोस्टिंग करने की मांग करने के लिए लामबंद हो गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक