रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार जाने के साथ तमाम निगमों और मंडलों में बैठे अध्यक्षों के इस्तीफा देने का दौर शुरू हो गया है. इस कड़ी में सुबह से लगाए जा रहे कयास के बीच छत्तीसगढ़ स्टेट इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (सीएसआईडीसी) के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा ने दोपहर तक अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
छगन मूदड़ा के इस्तीफा देने पर निगम के अधिकारियों ने विदाई दी. इस अवसर पर मूंदड़ा ने कहा कि साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला. जब मैं अध्यक्ष बना तो सोचता था कि इस पद का निर्वहन कैसे करुंगा. लेकिन उद्योग से जुड़े होने के कारण कोई कठिनाई नहीं हुई. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान बहुत अच्छे ढंग से काम किया है. उद्योग क्षेत्र में काफी अच्छा काम हुआ है.