सुप्रिया पांडेय, रायपुर। नक्सलियों की सरकार से चर्चा के प्रस्ताव पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बात करनी है तो बिना शर्त के करें. भारतीय संविधान में विश्वास करो, बैठो और चर्चा करो, इसमें कोई शर्त नहीं होना चाहिए.

दिल्ली से लौटे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में बताया कि राजस्थान में चिंतन शिविर का आयोजन होगा. कमेटी के सदस्य होने के नाते दिल्ली गया था, वहां चर्चा हुई. वहीं उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे पर कहा कि वे आती-जाती रहती है, उनका आना-जाना चलते रहता है.

बता दें कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी की ओर से प्रवक्ता विकल्प ने 5 मई को विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री द्वारा वार्ता की पेशकश पर कहा था कि हम वार्ता के लिए हमेशा तैयार हैं, बशर्ते वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण हो.

विकल्प ने कहा कि इसके लिए पार्टी के अलावा पीएलजीए, जन संगठनों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाया जाए. पार्टी को खुलेआम काम करने का अवसर दिया जाए, हवाई बमबारी बंद की जाए, संघर्षरत इलाकों से सशस्त्र बलों के कैंपों को हटाकर फोर्स को वापस भेजा जाए. इसके अलावा जेलों में बंद हमारे नेताओं को रिहा किया जाए.

इसे भी पढ़ें : Lalluram Impact : पंचायत में ताला जड़ घर में कार्यालय चलाने वाला ग्राम सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, CEO ने आदेश में कही यह बात…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें