![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर से प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें दो आईएफएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. यह आदेश वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा जारी किया गया है, जिसके तहत दो अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/09/NARAYANA-1024x576.jpg)
आदेश के अनुसार, तपेश कुमार झा (बैच 1989) वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, नवा रायपुर के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं प्रबंध संचालक के पद पर कार्यरत थे. उन्हें अब मुख्य वन संरक्षक (राज्य अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन) और छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. उन्हें प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाते हुए यह पद सौंपा गया है.
बी. आनंद बाबू (बैच 1992) वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य वन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (राज्य अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं जलवायु परिवर्तन) और निदेशक के पद पर कार्यभार था. उन्हें अब छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, नवा रायपुर में प्रबंध संचालक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है.
देखिये आदेश की कॉपी-
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-08-at-6.29.26-PM-724x1024.jpeg)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक