जांजगीर-चांपा। सक्ती में बीते दिनों 8 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी, जो अब तक खत्म नहीं हुई है. IT की टीम कारोबारियों के घर पर गुप्त दस्तावेजों को खंगाल रही है. पांचवे दिन भी छापेमारी जारी है. अधिकारी अब भी डटे हुए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक पांचवे दिन इनकम टैक्स की टीम तीन कारोबारियों के घर पर कुंडली मार कर बैठी है. इसमें बताया जा रहा है कि सक्ती के जमीन कारोबारी जगदीश बंसल के घर, सक्ती के सत्यविद्या ज्वेलर्स की दुकान और विष्णु पेट्रोल पंप के संचालक आनंद अग्रवाल के घर पर अभी भी कार्रवाई चल रही है.

जिन कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर ने कार्रवाई की है, उसमें सत्य विद्या ज्वेलर्स के संचालक अरुण अग्रवाल, सक्ती नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, जमीन कारोबारी जगदीश बंसल, अनुराग फैशन के संचालक कमल अग्रवाल, पेट्रोल पंप संचालक आनंद अग्रवाल, प्रियंका मोबाइल के संचालक, सक्ती के महामाया साड़ी शोरूम के संचालक, बाराद्वार के ठेकेदार नटवर अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है.

मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से कई लोग छापेमारी की सूचना के बाद से फरार हैं, लेकिन ये बात जरूर चर्चे में है कि IT की टीम ने अग्रवालों की लिस्ट बनाकर आई थी, जो लगातार टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई कर रही है.

बहरहाल, लगातार छापेमार कार्रवाई के बाद जांच जारी है. अभी तक इस कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग ने कोई खुलासा नहीं किया है. आयकर विभाग की तरफ से सक्ती में इस प्रकार की पहली बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जिससे अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus,