CG Kidnapping Case : सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में करीब 12 से 13 साल के कई बच्चे अचानक लापता हो गए. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. काफी खोजबीन के बाद भी जब परिजनों को बच्चों का पता नहीं चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी का है.


जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत वाड्रफनगर के वार्ड क्रमांक 3 से कई बच्चे अचानक लापता हो गए. बच्चों के गायब होने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजनों का आरोप है कि बच्चों को बहला-फुसलाकर बाहर के राज्यों में मजदूरी के लिए ले जाया गया होगा. बच्चों के लापता होने से परिवार में मायूसी छा गई है.
बच्चों के गायब होने की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस सक्रिय हो गई है और संभावित ठिकानों की जांच शुरू कर दी गई है. गायब हुए बच्चों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच बताई जा रही है. घटना को लेकर मोहल्ले में डर और चिंता का माहौल है. परिजन लगातार प्रशासन से बच्चों के खोजबीन की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा करते हुए बताया कि मामला आज ही संज्ञान में आया है. मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें