CG Accident News : शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा. कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 130 पर तानाखार इलाके में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक की मौके पर मौत हुई थी. वहीं 4 गंभीर रूप से घायल हुए थे, रविवार को इनमें से एक तौकीर खान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. अन्य 3 घायलों का बिलासपुर अपोलो में उपचार चल रहा है. (कोरबा सड़क हादसे में एक और मौत)

इसे भी पढ़ें : मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 50 से अधिक गायों की हुई दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में आक्रोश…

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को ऑल्टो कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो सूरजपुर से कटघोरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार सामने से आ रहे डीजल टैंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल चार लोगों को गंभीर अवस्था में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे 130 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.

सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात व्यवस्था को बहाल कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. इस दर्दनाक सड़क हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है.