अजय सूर्यवंशी, जशपुर। रोजगार की तलाश में आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम गए जशपुर निवासी प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई. मृतक के शव को गृहग्राम तक लाने के लिए मृतक के परिजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सहायता मांगी. जिसपर सीएम साय के निर्देश पर प्रशासन ने पहल की.

जानकारी के अनुसार, जिले के फरसाबहार ब्लाक के पुरईनबंध निवासी मृतक नरसिंह पैंकरा अपने दो साथियों के साथ रोजगार की तलाश में विशाखापट्टनम गया था. मृतक के साथियों ने बताया कि नरसिंह पैंकरा का शव दो दिन पहले विशाखापट्टनम के अंगोल मे रेल पटरी के बीच में,रेल्वे पुलिस ने बरामद किया था. मृतक का शव बरामद होने के बाद उसके साथियों के सामने शव को विशाखापट्टनम से पुरईनबंध लाने की समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में मृतक के परिजनों ने सहायता के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से गुहार लगाई थी.

मुख्यमंत्री साय ने पहल करते हुए मृतक के शव को अंगोल से पुरईनबंध लाने के लिए वाहन की तत्काल व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. अंगोल में शव वाहन की व्यवस्था होने पर मृतक का शव गुरूवार को गृहग्राम पुरईनबंध पहुंचा. यहां मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. संवेदनशीलता दिखाते हुए सहायता के लिए मृतक के स्वजनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर रवि मित्तल का आभार जताया है.