
CG Loan Fraud News 1: प्रतीक चौहान. रायपुर. यूं तो आपने अब तक कई प्रकार के फ्रॉड सुने और देखें होंगे. लेकिन आज हम आपको राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हुए एक अनोखे फ्रॉड के बारे में बताने जा रहे हैं. इस फ्रॉड में अब तक 140 लोगों के नाम की सूची लल्लूराम डॉट कॉम के पास पहुंची है. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि ये फ्रॉड करोड़ों रुपए का है, लेकिन इसे एक नंबर तरीके से किया गया है.

चंद महीने पहले रायपुर के डीएम प्लाजा के पहले माले में एक ऑफिस खुलती है, जिसका नाम है स्पश (Spash) एडवाइजर प्राईवेट लिमिटेड. यहां एक स्कीम शुरू की जाती है, स्कीम ये होती है कि कोई भी शासकीय कर्मचारी यहां अपने दस्तावेज लेकर आएगा और उनके नाम पर लोन लिया जाएगा. स्कीम के तहत जो भी ईएमआई होगी वो पूरी कंपनी पटाएगी और लोन का 50 प्रतिशत उक्त सरकारी कर्मचारी को दे दिए जाएंगे.
उदाहरण के तौर पर ऐसे समझे कि राजा (बदला हुआ नाम) शासकीय कर्मचारी है. उसके कागजों पर 50 लाख रूपए का लोन Spash प्राईवेट लिमिटेड ने दिलवाया. लोन का 25 लाख उक्त कर्मचारी चेक के माध्यम से कंपनी को देगा और कंपनी पूरे 50 लाख की ईएमआई भी पटाएगी. इसी झांसे में आकर कई शासकीय कर्मचारियों ने लोन लिए.
उक्त कंपनी ने 8-9 महीने लोन की ईएमआई भी पटाई लेकिन बाद में आना-कानी करने लगे अब लोन लेने वाले शासकीय कर्मचारी दर-दर भटक रहे है. इस फ्रॉड से जुड़ी आपके पास कोई जानकारी हो तो हमें 93291-11133 पर जरूर शेयर करें. आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा.