रायपुर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल को स्वशासी बनाए जाने की मांग की है, ताकि काउंसिल की कार्य प्रणाली में सुधार हो सके. काउंसिल ने मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है.

पत्र में लिखा है कि दिल्ली व कुछ अन्य राज्यों में मेडिकल काउंसिल को स्वशासी बनाया गया है. जिसके तहत उस काउंसिल में पंजीकृत चिकित्सक उसके चेयरमैन व रजिस्ट्रार का चयन करते हैं.

चुनाव की तैयारी

छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल के गठन के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल कौंसिल में पंजीकृत चिकित्सकों में से पांच चिकित्सकों का चयन चुनाव के माध्यम से किया जाएगा. कौंसिल द्वारा सभी पंजीकृत चिकित्सकों की मतदाता सूची तैयार की जा रही है. पंजीकृत चिकित्सकों की सूची कार्यालय की वेबसाईट www.cgmedicalcouncil.org  पर उपलब्ध है. साथ ही सूची की प्रति मेडिकल कौंसिल के कार्यालय में भी उपलब्ध है.