रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर दौरे पर रहेंगे. वे दुलदुला विकासखंड के जामटोली में आयोजित मां शारदा धाम मेला में शामिल होंगे. सीएम साय दोपहर 1: 35 बजे कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे. शाम 4 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

राजीव भवन में आरोप पत्र जारी करेगी कांग्रेस

रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज राजीव भवन में कांग्रेस आरोप पत्र जारी करेगी. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. आरोप पत्र को जनता तक पहुंचाकर कांग्रेस साय सरकार के एक साल की नाकामियों को उजागर करेगी.

3 दिवसीय छग प्रवास पर रहेंगे जांगिड़

कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ 3 दिवसीय छग प्रवास पर रहेंगे. वे नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार कार्यक्रम में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ आने के बाद आज सुबह 9 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं 3 फरवरी को तखतपुर और अकलतरा में चुनाव प्रचार करेंगे.

आरंग में होगा भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आज आरंग में होगा. यह कार्यक्रम माई की बगिया में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. सम्मेलन में नगर पालिका परिषद के सभी प्रत्याशी, मंडल व बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सम्मेलन में भाजपा नेता नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.